धनबाद : जिला पुलिस हाइ अलर्ट पर, वाहन-होटलों की चेकिंग

धनबाद : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लेकर जिला पुलिस हाइ अलर्ट पर है . जिले के अलग-अलग हिस्से में पुलिस की अलग अलग टीमें अपने स्तर पर जांच में जुटी है. पूरे जिले में अलग-अलग थाना के प्रभारी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग में लगे हुए हैं. शहर में सरायढेला, बैंक मोड़ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 6:24 AM

धनबाद : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लेकर जिला पुलिस हाइ अलर्ट पर है . जिले के अलग-अलग हिस्से में पुलिस की अलग अलग टीमें अपने स्तर पर जांच में जुटी है. पूरे जिले में अलग-अलग थाना के प्रभारी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग में लगे हुए हैं. शहर में सरायढेला, बैंक मोड़ और धनबाद सदर के प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के साथ होटलों की भी सघन जांच कर रहे हैं.

बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जवानों की अलग-अलग टीम थाना क्षेत्र के सभी होटल और लॉज आदि की जांच में लगी है. धनबाद सदर के प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि होटल के अलावा बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड आदि की चेकिंग की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि धनबाद जिला को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.

नॉन नक्सल एरिया में होटल, बस स्टैंड और लॉज आदि की चेकिंग के अलावा वाहनों की चेकिंग करायी जा रही है. नक्सल एरिया में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. निटकवर्ती राज्यों के साथ वार्ता करके समन्वय स्थापित कर हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version