धनबाद : प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ बीडीओ को अविश्वास प्रस्तावख्, चर्चाओं का बाजार गर्म

धनबाद : धनबाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर युक्त आवेदन धनबाद बीडीओ उदय रजक को सौंपा. इसके साथ ही धनबाद बीडीओ कार्यालय समेत प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 6:26 AM

धनबाद : धनबाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर युक्त आवेदन धनबाद बीडीओ उदय रजक को सौंपा. इसके साथ ही धनबाद बीडीओ कार्यालय समेत प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और पंचायत में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है.

हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र सौंपने वाले पंसस रूपेश पासवान (अरलगड़िया पंचायत ), कैलाश प्रसाद महतो ( पेटिया ), गंधारी रजवार ( पांडरकलानी दक्षिण), मुन्नी देवी ( पांडरकनाली ), प्रियंका कुमारी (दुबराजडीह), सुधा देवी (समशिखरा), बिरसा खड़िया (दामोदरपुर), टिंकू बाउरी (गोपीनाथडीह) शामिल हैं.

इस संबंध में धनबाद बीडीओ उदय रजक ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया हैं. शुक्रवार को प्रपत्र को निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद एसडीओ को अग्रसित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version