झरिया-धनबाद मुख्‍य सड़क पर बना गोफ, लोगों में दहशत का माहौल

झरिया : झरिया थना अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास रविवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर 3-4 फीट ब्‍यास का गोफ बन गया. जिससे उधर से गुजरने वाले व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय सही ढंग से मिट्टी की भराई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2019 10:14 PM

झरिया : झरिया थना अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास रविवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर 3-4 फीट ब्‍यास का गोफ बन गया. जिससे उधर से गुजरने वाले व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय सही ढंग से मिट्टी की भराई नहीं किये जाने के कारण ऐसा हुए है.

आये दिन जगह-जगह सड़क धसने से गोफ बन रहा है. घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से जानकारी ली. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. जिससे कुछ माह में सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी.

लोगों ने बताया कि जहां गोफ बना है. उसके नीचे माडा का वाटर पाइप गुजरा है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर उक्त स्थल को पत्थर से घेर दिया है.

Next Article

Exit mobile version