धनबाद : छात्रा की बड़ी बहन ने ली आशिक की खबर ली, महिला थाने में ही जमकर धोया

धनबाद : एक प्रेमी को अपनी माशूका की बड़ी बहन के साथ दिल्लगी भरी पड़ गयी. प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह मामला टुंडी का है. पूर्वी टुंडी निवासी लड़के का प्रेम प्रसंग टुंडी निवासी एक लड़की के साथ लगभग 25 दिनों से चल रहा था. लड़की एसएसएलएनटी की स्नातक की छात्रा है जबकि प्रेमी इंजीनियरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:22 AM

धनबाद : एक प्रेमी को अपनी माशूका की बड़ी बहन के साथ दिल्लगी भरी पड़ गयी. प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह मामला टुंडी का है. पूर्वी टुंडी निवासी लड़के का प्रेम प्रसंग टुंडी निवासी एक लड़की के साथ लगभग 25 दिनों से चल रहा था. लड़की एसएसएलएनटी की स्नातक की छात्रा है जबकि प्रेमी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा है.

लड़की तीन बहनों में सबसे छोटी है. किसी मुद्दे पर उसकी बहस अपनी बड़ी बहन के साथ हुई. जब उसके प्रेमी को पता चला तो उसने लड़की की बड़ी बहन को फोन करके कहा की तुम मेरी बीवी से झगड़ा क्यों करती हो. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मज़ाक में बीवी कहा था. पर यही बात उस पर भारी पड़ गयी.

तीनों बहनें महिला थाने पहुंच गयी. महिला पुलिस ने फोन करके उक्त लड़के को बुलाया. जैसे ही प्रेमी थाने में घुसा, प्रेमिका की बड़ी बहन ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. बाद में महिला पुलिस के बीचबचाव से लड़के को बचाया गया. महिला थाने में लड़के और लड़की को काउंसिलिंग करके छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version