धनबाद : जीएसटी में फर्जीवाड़ा, 19 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द
धनबाद : जीएसटी में फर्जी रजिस्ट्रेशन करा कर इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लेनेवाली 32 कंपनियों का भंडोफोड़ हुआ है. अब तक 19 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है. शेष 13 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़ा को देखते हुए जीएसटी […]
धनबाद : जीएसटी में फर्जी रजिस्ट्रेशन करा कर इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ लेनेवाली 32 कंपनियों का भंडोफोड़ हुआ है. अब तक 19 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है. शेष 13 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़ा को देखते हुए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच शुरू की गयी.
522 कंपनियों का स्पॉट वेरिफिकेशन किया गया. धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर, बरवाअड्डा व झरिया में 32 कंपनियों के न तो फर्म मिले और न प्रतिष्ठान. जांच में कई और मामले सामने आने की उम्मीद है. वैसे डीलरों की जांच की जा रही है जिन्होंने जुलाई 2017 के बाद ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन लिया है.
इन कंपनियों का मिला फर्जी रजिस्ट्रेशन : सुबी मल्टीमीडिया कंप्यूटर, राजेश मशीन एंड टूल्स रिपेयरिंग सेंटर, मां कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रिकल, रामानंद दुबे, सनराइज इंटरप्राइजेज, कुमार इंटरप्राइजेज, साहिबा सेल्स, कृष्णा इंटरप्राइजेज, महासर एजेंसी, चंदन कुमार महतो सहित 32 कंपनियां.