झरिया : एना में भिड़े सिंह मैंशन और रघुकुल समर्थक फायरिंग,बम विस्‍फोट

झरिया : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के गोपालीचक मोड़ के समीप शनिवार को एना परियोजना आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर सिंह मैंशन व रघुकुल समर्थक भिड़ गये. दोनों तरफ से कई चक्र हवाई फायरिंग व बमबाजी की गयी. मौके पर पहुंची बोर्रागढ़ व झरिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक जेएच 10एक्यू 6467 व बम के अवशेष बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 6:32 AM

झरिया : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के गोपालीचक मोड़ के समीप शनिवार को एना परियोजना आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर सिंह मैंशन व रघुकुल समर्थक भिड़ गये. दोनों तरफ से कई चक्र हवाई फायरिंग व बमबाजी की गयी. मौके पर पहुंची बोर्रागढ़ व झरिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक जेएच 10एक्यू 6467 व बम के अवशेष बरामद किये.

बोर्रागढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इसमें सिंह मैंशन समर्थक पार्षद शैलेंद्र सिंह, अमर सिंह व रघुकुल समर्थक प्रमोद सिंह, राजा यादव सहित दोनों पक्ष के डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है. सिंह मैंशन समर्थक पुटकी निवासी मनोज कुमार राम व रघुकुल समर्थक बीएनआर निवासी मो. अलाउद्दीन ने एक दूसरे पर मारपीट करने, गोली चलाने, बमबाजी व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने बताया कि एना आउटसोर्सिंग परियोजना कैंप में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने झंडा फहराया. उनके जाने के बाद कैंप के बाहर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. गोली व बम के धमाके से कुछ देर तक झरिया-केंदुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों का आना-जाना ठप हो गया.

Next Article

Exit mobile version