धनबाद : धनबाद में आकाशवाणी की एफएम सेवा आज से
धनबाद : धनबाद में बहुप्रतीक्षित आकाशवाणी केंद्र मंगलवार से काम करने लगेगा. इसे एफएम 103.5 एमएचजेड पर सुना जा सकेगा. अधिकृत सूत्रों के अनुसार कल पूर्वाह्न 10 बजे ऑल इंडिया रेडियो की एमएफ सेवा यहां शुरू होगी. ट्रॉयल फेज में यह सेवा पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही उपलब्ध होगी. कुसुम विहार […]
धनबाद : धनबाद में बहुप्रतीक्षित आकाशवाणी केंद्र मंगलवार से काम करने लगेगा. इसे एफएम 103.5 एमएचजेड पर सुना जा सकेगा. अधिकृत सूत्रों के अनुसार कल पूर्वाह्न 10 बजे ऑल इंडिया रेडियो की एमएफ सेवा यहां शुरू होगी. ट्रॉयल फेज में यह सेवा पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक ही उपलब्ध होगी. कुसुम विहार स्थित अाकाशवाणी केंद्र में रेडियो स्टेशन से यह पूरी तरह से संचालित होगी. इसके साथ ही धनबादवासी भी अब बड़े शहरों के तरह एफएम सेवा का लुत्फ उठा पायेंगे.
103.5 एमएचजेड से होगा प्रसारण : एफएम की वर्तमान क्षमता 2.5 किलो वाट होगी. इसके लिए 30 मीटर का पावर लगाया गया है. जल्द ही यहां पर छह एंटिना लगाये जायेंगे. 50 किलो मीटर की परिधि में एफएम रेडियो की सेवा मिल पायेगी. इसके सुचारु रूप से चलने के बाद धनबाद के स्थानीय कलाकारों को प्लेटफॉर्म मिलेगा. वह अपने बनाये गये गाने, चुटकुले या कविता एफएम पर सुना पाएंगे.