Loading election data...

सीबीआई रेड में बीसीसीएल के अभियंता गौरव कुमार रिश्वत लेने के आरोप में धराये

झरिया : धनबाद जिले के झरिया, बस्ताकोला क्षेत्र में सीबीआई ने रेड किया और बीसीसीएल के अभियंता गौरव कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा. अभियंता गौरव कुमार पर ठेकेदार ए दुबे से रिश्वत लेकर उसका काम करने का आरोप है. बीसीसीएल के महाप्रबंधक आरके सिंह को सीबीआई की टीम ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 2:16 PM

झरिया : धनबाद जिले के झरिया, बस्ताकोला क्षेत्र में सीबीआई ने रेड किया और बीसीसीएल के अभियंता गौरव कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा. अभियंता गौरव कुमार पर ठेकेदार ए दुबे से रिश्वत लेकर उसका काम करने का आरोप है.

बीसीसीएल के महाप्रबंधक आरके सिंह को सीबीआई की टीम ने इस संबंध में पूछताछ के लिए सिविल डिपार्टमेंट बुलाया. सीबीआई की टीम ने एक कर्मी को भी हिरासत में लिया. श्री राम नामक उक्त कर्मी के पास से ही कमीशन का पैसा सीबीआई की टीम ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार ठेकेदार ए दुबे ने अभियंता से अपना काम करवाने के लिए पैसा दिया था. हालांकि सीबीआई की टीम इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

जानकारी के अनुसार सिविल इंजीनियर गौरव कुमार ने ए दुबे नामक ठेकेदार से विभाग का फाइल निपटाने के एवज में 39 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी. मंगलवार को ठेकेदार द्वारा दिया गया पैसा अभियंता के निर्देश पर पियून के पद पर कार्यरत कर्मी श्रीराम को सौंपा गया. उसी समय सीबीआई ने अभियंता सहित पियून को पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version