मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए कैबिनेट से 8.35 करोड़ स्वीकृत

धनबाद : धनबाद में अधूरे मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को 8.35 करोड़ रुपये मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए पास किया है. अब निर्माण के लिए विभाग टेंडर निकालेगा. इससे पहले योजना विभाग ने तीसरी बार इस प्रोजेक्ट के प्राक्कलन में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. धनबाद के विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 6:00 AM

धनबाद : धनबाद में अधूरे मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को 8.35 करोड़ रुपये मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए पास किया है. अब निर्माण के लिए विभाग टेंडर निकालेगा. इससे पहले योजना विभाग ने तीसरी बार इस प्रोजेक्ट के प्राक्कलन में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

धनबाद के विधायक राज सिन्हा व निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने भी इस मामले को सदन में उठाया था. पिछली माह समिति जब धनबाद दौरे पर आयी थी तब श्री चटर्जी ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया था. बता दें कि 2008 में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ था. लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे, लेकिन काम बीच में ही बंद हो गया. तब से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अधूरा पड़ा है.

मुख्यमंत्री का जताया आभार : विधायक श्री सिन्हा ने दोनों बड़े मामले को कैबिनेट से पास कराने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का अाभार जताया है.
11.55 करोड़ में पीएमसीएच का होगा कायाकल्प : पीएमसीएच में 11.50 करोड़ रुपये में से विभिन्न भवन, विभाग व हॉस्टल का कायाकल्प होगा. भवन प्रमंडल विभाग को सरकार ने इसके लिए 11.50 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. इस बाबत मंगलवार को प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार के साथ भवन प्रमंडल विभाग के अधिकारियों की बैठक कॉलेज में हुई. बताया गया कि कॉलेज भवन, विभाग का रिपेयरिंग होगा, इसके बाद सभी जर्जर हॉस्टल का रिपेयरिंग किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version