धनबाद : शहर के बीचों -बीच बसी बरटांड़ की हरिजन बस्ती व मंडल बस्ती के लोग गंदगी में रहने को विवश हैं. न ही मुहल्ले में नाला बना हुआ है और न ही साफ-सफाई की जाती है. बस्ती के लोग बताते हैं कि नाला का पानी सड़क पर बहता रहता है. बच्चों को उसी गंदगी से होकर स्कूल जाना पड़ता है.
रास्ते में कई जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें नाला का पानी जमा रहता है. साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. बिना बरसात के भी सड़क पर बने गड्ढों में नाला का पानी जमा रहता है. इससे मुहल्ले के बच्चे अक्सर बीमार रहते है. कई बार पार्षद व निगम में शिकायत की जा चुकी है,मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
काफी कम होती है जलापूर्ति : लोगों ने बताया कि बस्ती में पानी की भी काफी समस्या है. तीन-तीन दिन में एक बार जलापूर्ति होती है, वह भी काफी कम. 10 से 15 मिनट के अंदर पानी बंद हो जाता है. बताया कि कई अवैध कनेक्शन के चलते भी ऐसा हो रहा है. इसपर पेयजल विभाग ध्यान नहीं देता है.
गंदगी के बीच रहने को विवश हैं बरटांड़ हरिजन बस्ती के लोग
गंदगी के कारण मुहल्ले के बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. साफ – सफाई नहीं की जाती है. कई बार पार्षद व निगम को इसके बारे में बोला जा चुका है.
वकील दास, रविदास समाज संघर्ष समिति उपाध्यक्ष
नाला का पानी सड़क पर बहता है. उसे ठीक करने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. जलापूर्ति भी नियमित रूप से नहीं की जाती है, काफी परेशानी है.
राजकुमार मंडल, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा
मुहल्ले की मुख्य सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं. उसी में नाला का पानी जमा रहता है. साफ- सफाई नहीं करायी जाती है. इससे बीमारियां फैलती हैं.
अजीत मंडल
पूरे मुहल्ले में दुर्गंध रहती है. सड़क पर चलते समय नाक-मुंह में रूमाल रखकर चलना पड़ता है. काफी परेशानी है. शिकायत करने पर भी कोई नहीं सुनता है.
राजीव मंडल