धनबाद : सालू हत्याकांड में एक और को उम्रकैद
धनबाद : मजदूरी का पैसा बंटवारा को लेकर झगड़े में सालू यादव नामक शख्स की बसूला से मारकर हत्या करने के मामले में गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय की अदालत ने जेल में बंद देवघर निवासी जोधी सिंह को भादवि की धारा 302 में उम्रकैद और दस हजार रुपये जुर्माना की सजा […]
धनबाद : मजदूरी का पैसा बंटवारा को लेकर झगड़े में सालू यादव नामक शख्स की बसूला से मारकर हत्या करने के मामले में गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय की अदालत ने जेल में बंद देवघर निवासी जोधी सिंह को भादवि की धारा 302 में उम्रकैद और दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी.
अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार झा ने सजा पर बहस की. इस केस में अदालत ने 31 मार्च 15 को बंधु राणा, लोबिन राणा व गोविंद राणा को उम्र कैद की सजा सुनायी थी. उस वक्त जोधी फरार हो गया था. ज्ञात हो कि मृतक व सभी आरोपी पंचेत के एक सरकारी क्वार्टर में रह कर बढ़ई मिस्त्री का काम करते थे.
15 जून 93 की रात दामोदर शर्मा बीमार पड़ गया. उसके लिए दवा लाने सालू बाजार गया था. इसी दौरान आरोपित पैसा बंटवारा को लेकर दामोदर के साथ मारपीट करने लगे. सालू बाजार से आते ही बीच-बचाव करने लग गया तो सभी ने मिल कर बसूला से मारकर उसकी हत्या कर दी थी.