धनबाद : ठेकेदार से घूस लेते गिरफ्तार बीसीसीएल एरिया नौ के सिविल इंजीनियर गौरव कुमार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए रिमांड पर मांगा है. सीबीआइ के आवेदन पर कोर्ट ने तीन दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया है.
शुक्रवार को सीबीआइ गौरव तथा उनके सहयोगी श्रीराम को रिमांड पर लेगी. गुरुवार को सीबीआइ के वरीय अभियोजक कपिल मुंडा ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद पांडेय की अदालत में आवेदन देकर कहा कि गौरव कुमार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है.
जिसके सत्यापन के लिए और मामले में अन्य खुलासे के लिए उनसे पूछताछ आवश्यक है. लिहाजा उन्हें रिमांड पर दिया जाये. अदालत ने सीबीआइ की प्रार्थना पर इंजीनियर गौरव को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.