धनबाद : इंजीनियर को सीबीआइ ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया, आज से होगी पूछताछ, रिश्वत लेते पकड़े गये थे
धनबाद : ठेकेदार से घूस लेते गिरफ्तार बीसीसीएल एरिया नौ के सिविल इंजीनियर गौरव कुमार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए रिमांड पर मांगा है. सीबीआइ के आवेदन पर कोर्ट ने तीन दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया है. शुक्रवार को सीबीआइ गौरव तथा उनके सहयोगी श्रीराम को रिमांड पर लेगी. गुरुवार को […]
धनबाद : ठेकेदार से घूस लेते गिरफ्तार बीसीसीएल एरिया नौ के सिविल इंजीनियर गौरव कुमार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए रिमांड पर मांगा है. सीबीआइ के आवेदन पर कोर्ट ने तीन दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया है.
शुक्रवार को सीबीआइ गौरव तथा उनके सहयोगी श्रीराम को रिमांड पर लेगी. गुरुवार को सीबीआइ के वरीय अभियोजक कपिल मुंडा ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद पांडेय की अदालत में आवेदन देकर कहा कि गौरव कुमार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है.
जिसके सत्यापन के लिए और मामले में अन्य खुलासे के लिए उनसे पूछताछ आवश्यक है. लिहाजा उन्हें रिमांड पर दिया जाये. अदालत ने सीबीआइ की प्रार्थना पर इंजीनियर गौरव को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.
विदित हो कि बीसीसीएल के एरिया नौ बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को सीबीआइ की टीम ने क्षेत्रीय असैनिक अभियंता गौरव कुमार व कर्मी श्रीराम रवानी को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था. यह रकम अजीत कुमार दुबे नामक ठेकेदार से टेंडर फाइल का टीसीआर व वर्कऑर्डर पर हस्ताक्षर करने के एवज में ली गयी थी.
सूत्रों के अनुसार सीबीआइ इंजीनियर श्री कुमार से नौकरी के बाद ज्ञात आय तथा अर्जित संपत्ति का स्रोत पूछेगी. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.