विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में सीबीआइ नहीं ला सकी गवाह

धनबाद : माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से सीबीआइ गवाह प्रस्तुत नहीं कर सकी. 16 फरवरी 05 को उनकी हत्या कर दी गयी थी. तोपचांची मामले में डीएसपी के चालक व बॉडी गार्ड की जमानत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 6:01 AM

धनबाद : माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से सीबीआइ गवाह प्रस्तुत नहीं कर सकी. 16 फरवरी 05 को उनकी हत्या कर दी गयी थी.

तोपचांची मामले में डीएसपी के चालक व बॉडी गार्ड की जमानत पर सुनवाई : चमड़ा लदे ट्रक मालिक सह चालक मो नाजिम को जीटी रोड पर गोली मार कर जख्मी करने के मामले में आरोपित बाघमारा के तत्कालीन डीएसपी मजरुल होदा के ड्राइवर मो इरफान व बोडीगार्ड चेतलाल रजक की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश रिजवान अहमद की अदालत में हुई. पुलिस ने अदालत में केस डायरी सौंपी.
बचाव पक्ष से अधिवक्ता अनवर शमीम ने बहस की. अभियोजन से लोक अभियोजक टीएन उपाध्याय ने केस डायरी का अवलोकन करने के लिये समय की मांग की. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 5 फरवरी निर्धारित कर दी.
इकबाल खान मामले में अभियोजन साक्ष्य बंद : न्यू आजाद नगर भूली निवासी मो शहाबुद्दीन के साथ मारपीट के मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कच्छप की अदालत में हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में बंद इकबाल खान, रज्जन खान की पेशी करायी गयी, जबकि अन्य आरोपी चीकू खान व कलाम अंसारी गैरहाजिर था. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता अनवर शमीम ने बहस की. अदालत ने अभियोजन साक्ष्य बंद कर सफाई बयान के लिए अगली तिथि 16 फरवरी मुक़र्रर की.
मनराज तिर्की की हिरासत में हुई मौत मामले में नहीं हुई बहस : मनराज तिर्की की पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में सुनवाई शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई. बचाव पक्ष ने बहस नहीं की. अदालत ने बहस के लिए अगली तिथि 11 फरवरी निर्धारित कर दी. मामला बोकारो सेक्टर बारह की पुलिस ने 22 दिसंबर 05 को मनराज तिर्की को पकड़ कर लायी और टॉर्चर करने लगी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. उसे बीजीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां एक जनवरी 06 को उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version