करंट से ठेका बिजलीकर्मी की मौत

धनबाद: मनईटांड गोल बिल्डिंग निवासी बिजली मिस्त्री छोटू रजक (18) आइएसएम में कार्य के दौरान बिजली के झटके से गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आइएसएम में बिजली का काम हो रहा था. एक ठेका कंपनी के अंतर्गत छोटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 11:13 AM

धनबाद: मनईटांड गोल बिल्डिंग निवासी बिजली मिस्त्री छोटू रजक (18) आइएसएम में कार्य के दौरान बिजली के झटके से गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि आइएसएम में बिजली का काम हो रहा था. एक ठेका कंपनी के अंतर्गत छोटू वहां काम कर रहा था. इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया.

इधर, सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. परिजन रोने लगे, इसके बाद पीएमसीएच पहुंचे. परिजनों ने बताया कि छोटू अविवाहित था. छोटू की अचानक मौत से परिवार सदमे में आ गया. छोटू के पिता का नाम जलेश्वर रजक है. तीन भाई व एक बहन में छोटू सबसे छोटा था.

Next Article

Exit mobile version