धनबाद : सब पढ़ेगा, तभी बढ़ेगा झारखंड : शिबू सोरेन

धनबाद : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि धनबाद उद्योग से भरा पड़ा है. यहां के लोगों को ठगने से नहीं चलेगा. बीसीसीएल, सीसीएल में जमीन चली गयी और पैसा नहीं मिला. यहां के पैसे से उद्योग का विकास हो रहा है, लेकिन झारखंडियों का विकास नहीं हो रहा है. हम लोगों ने बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 7:32 AM

धनबाद : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि धनबाद उद्योग से भरा पड़ा है. यहां के लोगों को ठगने से नहीं चलेगा. बीसीसीएल, सीसीएल में जमीन चली गयी और पैसा नहीं मिला. यहां के पैसे से उद्योग का विकास हो रहा है, लेकिन झारखंडियों का विकास नहीं हो रहा है. हम लोगों ने बिहार से लड़ कर झारखंड अलग राज्य लिया.

लेकिन अभी तक यहां विकास नहीं हुआ. अब समय आ गया है कि हम लोग अपने बच्चों को पढ़ायें, और इस लायक बनाये कि वह शिक्षा के बल पर अपना हक ले पायें. वह झामुमो के 47वें स्थापना दिवस पर सोमवार की रात गोल्फ मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

भाजपा सरकार ने झारखंड को बर्बाद कर दिया : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा भगाओ, झारखंड बचाओ संकल्प के साथ कर्यकर्ता जन-जन तक जायें. इस वर्ष देश एवं राज्य की सत्ता से भाजपा को बाहर करना ही पार्टी का मुख्य ध्येय है. भाजपा सरकार ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है.
पिछले चार वर्ष से अधिक समय में रघुवर सरकार ने राज्य हित में कुछ नहीं किया. मोमेंटम झारखंड के नाम पर यहां के लोगों की गाढ़ी कमाई लुटा दी. हाथी तो उड़ा नहीं, राज्य का भट्ठा जरूर बैठ गया.
रघुवर सरकार में दूरदर्शिता की घोर कमी है. यहां सरकारी स्कूलों को विलय के नाम पर बंद कर दिया गया. इस सरकार का ध्यान शराब बेचने पर है. शराब बेचने के नाम पर एक हजार करोड़ रुपये का घोटाला हो गया. यह एक हजार करोड़ कौन पी गया इसका जवाब सीएम को देना पड़ेगा.
सरकार का कच्चा-चिट्ठा खोलें : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो समर्थक घर-घर जाकर रघुवर सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलें. लोगों को घपले-घोटालों की जानकारी दें. अगले चुनाव में यहां भाजपा का सफाया होना तय है.
इस सरकार से महिला, व्यापारी, शिक्षाविद, युवा सब निराश हैं. बेरोजगारी चरम पर है. अपराध में बढ़ोतरी हुई है. महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इससे पहले स्थापना दिवस का शुभारंभ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का ध्वज फहरा कर किया.

Next Article

Exit mobile version