धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर परिचालन 15 से

धनबाद : करीब 20 महीने के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर फिर से रेल परिचालन शुरू की इजाजत दे दी है. इस संबंध में सोमवार को बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. उम्मीद है कि 15 फरवरी तक इस रूट पर फिर से ट्रेनें चलने लगेंगी. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 7:58 AM

धनबाद : करीब 20 महीने के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर फिर से रेल परिचालन शुरू की इजाजत दे दी है. इस संबंध में सोमवार को बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. उम्मीद है कि 15 फरवरी तक इस रूट पर फिर से ट्रेनें चलने लगेंगी. सोमवार को रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीसी लाइन पर पहले की तरह ट्रेनें चलेंगी.

आदेश में परिचालन कब से प्रारंभ होगा तथा पहले कौन-कौन ट्रेनें चलेंगी इसका जिक्र नहीं है. लेकिन, अधिकृत सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है. बंद रेल खंड पर इसके लिए आवश्यक तैयारियां 10 फरवरी तक पूरी होने की संभावना है. धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों को इसके लिए काम युद्धस्तर पर पूर्ण कराने को कहा गया है.

31 जनवरी को सीसीआरएस ने दी थी इजाजत : इससे पहले चीफ कमिश्नर फॉर रेल सेफ्टी (सीसीआरएस) शैलेश कुमार पाठक ने 31 जनवरी को इस रूट पर परिचालन शुरू करने की एनओसी दी थी. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड से इस रूट को रेल ट्रैफिक के लिए खोलने की इजाजत मांगी थी. सोमवार को दिल्ली में बोर्ड सेफ्टी कमेटी की बैठक में इसे ट्रैफिक के लिए खोलने का निर्णय लिया गया. हालांकि परिचालन शुरू करने से पहले रूट को पूरी तरह दुरुस्त कर लेने को कहा गया है.
मिली है सशर्त मंजूरी : इस रेल रूट पर 15 जून 2017 से रेल परिचालन पूरी बंद कर दिया था. इसके वजह इस रूट पर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों को या तो बंद कर दिया गया था या उसे गोमो होकर डायवर्ट कर दिया गया था. सीसीआरएस ने इस 34 किमी लंबे धनबाद चंद्रपुरा रेल रुट पर परिचालन रेलवे की जोखिम पर शुरू करने पर सहमति जतायी है.
उन्होंने इस रूट पर यात्री गाड़ियों के लिए 65 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तय की है. वहीं मालगाड़ियों के लिए अधिकतम रफ्तार की सीमा 50 किमी प्रति घंटा तय की गयी है. इसके साथ धनबाद रेल मंडल से इस लाइन पर निगरनी रखने के लिए अलग से एक विशेषज्ञ रखने को कहा है.
10 फरवरी तक धनबाद मंडल कर लेगा तैयारी
दुमका इंटरसिटी व रांची-जयनगर एक्सप्रेस चल सकती है पहले
सूत्रों के अनुसार बंद डीसी लाइन चालू होने के बाद सबसे पहले रांची-जयनगर एक्सप्रेस तथा दुमका इंटरसिटी का परिचालन शुरू हो सकता है. इसके बाद पाटलिपुत्र, दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन चरणबद्ध तरीके से चालू होगा. इस लाइन के चालू होने से धनबाद के यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. डीसी लाइन बंद होने से धनबाद का देश के कई क्षेत्र से सीधा रेल संपर्क कट गया था.

Next Article

Exit mobile version