धनबाद : धनबाद में बाइक सवार अपराधी आये दिन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की दोपहर बारह बजे सरायढेला थाना अंतर्गत कोयला नगर गोल चक्कर के पास से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कोयला नगर निवासी से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित मनन यादव बीसीसीएल में कार्यरत हैं और कोयला नगर में ही बीसीसीएल ए टाइप क्वार्टर में ही रहते हैं. मनन यादव ने स्टेट बैंक की कोयला नगर शाखा से डेढ़ लाख निकाले थे.
उन्होंने पैसे बैग में डालकर कैरियर में फंसाया और साइकिल से घर जा रहे थे. जब वह गोल चक्कर स्थित काली मंदिर और दुर्गा मंदिर के बीच में पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार ने धक्का देकर साइकिल गिरा दिया और बैग लेकर स्टील गेट की तरफ तेजी से भाग गये.
पीड़ित के अनुसार यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वे गाड़ी का नंबर भी नोट नहीं कर पाये. मनन यादव के मुताबिक बाइक पर दो लोग थे. बाइक चालक ने काले रंग की हेलमेट पहन रखी थी. जबकि पीछे बैठे बाइक सवार ने गमछे से मुंह ढंक रखा था.