वसूली में पूर्वी टुंडी के एएसआइ सस्पेंड, प्रभारी थानेदार हटाये गये

रवींद्र कुमार यादव बने टुंडी के नये थानेदार... धनबाद : पूर्वी टुंडी के एएसआइ साहेब कुमार गौड़ वाहनों से वसूली के मामले में रंगेहाथ पकड़े गये. एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही टुंडी के इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, जो पूर्वी टुंडी के थानेदार के प्रभार में थे, उन्हें थानेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 6:43 AM

रवींद्र कुमार यादव बने टुंडी के नये थानेदार

धनबाद : पूर्वी टुंडी के एएसआइ साहेब कुमार गौड़ वाहनों से वसूली के मामले में रंगेहाथ पकड़े गये. एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही टुंडी के इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, जो पूर्वी टुंडी के थानेदार के प्रभार में थे, उन्हें थानेदारी से मुक्त कर दिया गया है. लाइन से रवींद्र कुमार यादव को नया थानेदार बनाया गया है. पहले वह सुदामडीह में थानेदारी कर चुके हैं. हाल में वह लंबे अवकाश से लौटे हैं. इसके बाद पुलिस लाइन में पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे.
वसूली की मिली थी शिकायत: एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी की पूर्वी टुंडी के एएसआइ साहेब कुमार गौड़ कोयला और बालू के वाहन चालकों से पैसों की वसूली करते हैं. इसके लिए उन्होंने बजाप्ता 20 हजार मासिक वेतन पर एक आदमी रखा हुआ है. एसएसपी ने डीएसपी टू गोपाल कनौडिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और शुक्रवार की देर शाम छापा मारकर अवैध वसूली करते एएसआइ साहेब कुमार गौड़ को पकड़ लिया.
रजिस्टर से खुली पोल : एसएसपी के हाथ एक रजिस्टर लगा है जिसमें वसूली का पाई-पाई का हिसाब है. उसमें ट्रक नंबर और वसूली की राशि के साथ साथ यह भी दर्ज़ किया जाता था कि किस गाड़ी का कितना पैसा बकाया रह गया है, जिसे अगली ट्रिप में वसूलना है. बताया जाता है कि थाना में पैसे बंटवारे को लेकर किचकिच में किसी ने वह रजिस्टर गायब कर दिया था.