बीसीसीएल के करीब 1250 कर्मियों को इस बार पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. बीसीसीएल बोर्ड से वर्ष 2024-25 के मैनपावर बजट को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद कर्मचारियों के पदोन्नति को लेकर विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष व कार्मिक अधिकारियों द्वारा डीपीसी किया जा रहा है. बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने संबंधित सभी अधिकारियों को ससमय पदोन्नति सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. ताकि आचार संहिता खत्म होते ही कर्मचारियों की पदोन्नति का लाभ मिल सके. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर माह के अंत में कर्मचारियों की पदोन्नति सूची जारी हो सकी है. इस दिशा में लगभग सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि हर साल कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर पदोन्नति का लाभ दिया जाता है. परंतु धनबाद व झारखंड में आचार संहिता के कारण कर्मचारियों के पदोन्नति की घोषणा नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है