धनबाद रेल लिख रहा बदलाव की नयी कहानी
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में कुछ ऐसे बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं, जो रेलवे को नयी पहचान देंगे. स्टेशन और पुराना बाजार के बीच पुराने पुल की जगह नया पुल बन गया है. बढ़ती आबादी के साथ इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. इसी तरह अंग्रेजों के जमाने की पत्थरकोठियों का जीर्णोद्धार कर […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल में कुछ ऐसे बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं, जो रेलवे को नयी पहचान देंगे. स्टेशन और पुराना बाजार के बीच पुराने पुल की जगह नया पुल बन गया है. बढ़ती आबादी के साथ इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. इसी तरह अंग्रेजों के जमाने की पत्थरकोठियों का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. इसके अलावा हिल कॉलोनी से ओल्ड स्टेशन को जोड़ने वाले कठपुल की जगह नये पुल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
जल्द शुरू होगा स्टेशन का बाहरी पुल
वर्षों के इंतजार के बाद धनबाद स्टेशन परिसर में आम लोगों के आवागमन के लिए बाहरी पुल बन कर तैयार हो गया है. हालांकि अभी इसका उद्घाटन होना भी बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि उद्धटान महीने के अंत में होगा. इसके चालू होते ही पुराने पुल को हटा दिया जायेगा. इसे बनाने में लगभग ढाई करोड़ की लागत अायी. यह आरपीएफ पोस्ट के बगल से साउथ साइड स्टेशन तक जाता है. पुराने पुल से काफी चौड़ा है.
संवरी हिल कॉलोनी की पत्थरकोठियां
हिल कॉलोनी की पत्थरकोठियों का ढाई करोड़ खर्च कर जीर्णोद्धार कर दिया गया है. ये कोठियां अंग्रेजों के जमाने की हैं. कुल 52 यूनिट हैं. एक यूनिट में दो कमरा, एक हॉल, शौचालय-स्नानागार के साथ बालकोनी है. सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है. इलेक्ट्रिकल वर्क चल रहा है जो एक माह के अंदर समाप्त हो जायेगा. उसके बाद इस पत्थर कोठी को रेलवे कर्मचारियों को रहने के लिए दिया जायेगा.
कठपुल के पास बन रहा बड़ा पुल
कठपुल के बगल में हो रहा पुल का निर्माण
हिल कॉलोनी और ओल्ड स्टेशन को जोड़ने वाले अंग्रेजों के जमाने के कठपुल के बगल में 124 मीटर लंबा नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 2.75 करोड़ रुपया है. इस साल के जुलाई तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. 100 साल पुराना कठपुल जर्जर हो गया है.