शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि सरकार से अातंकियों के सफाये की मांग
कई संगठन आज आतंकियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे धनबाद : कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देश के बाकी हिस्सों की तरह कोयलांचल में भी उबाल है. लोगों ने हमले में शहीद देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. कई संगठन […]
कई संगठन आज आतंकियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे
धनबाद : कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देश के बाकी हिस्सों की तरह कोयलांचल में भी उबाल है. लोगों ने हमले में शहीद देश के वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. कई संगठन शुक्रवार को आतंकियों व पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. पुराना बाजार चेंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से पुराना बाजार पानी टंकी से कैंडल मार्च निकाला जायेगा. इसके साथ ही बजरंग दल की ओर से रणधीर वर्मा चौक के पास आतंकवादियों का पुतला दहन किया जायेगा.
तरुण हिंदू ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि: तरुण हिंदू ने फिदाइन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. सरायढेला स्थित संगठन के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दो मिनट मौन रखा गया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ समाप्त करने की मांग की.
कहा कि सरकार सख्त कदम उठाये. वक्ताओं ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद करने संकल्प लिया गया. बैठक में संगठन के अध्यक्ष डॉ नील माधव दास, रामानंद सिंह, उज्ज्वल बनर्जी, अनिल कुंभकार, बाप्पा सरकार, राजेश सिंह, कपिलदेव पांडेय, प्रभात, प्रदीप, शांति, जयंत, सुदाम, लक्ष्मण मालाकार, दीपक, रमेश, एवं मनभूल आदि उपस्थित थे.