हीरापुर में बिहारी लाल चौधरी मॉल में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

सवा चार करोड़ के नुकसान का दावा धनबाद : हीरापुर स्थित रेबा टावर अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात ढाई बजे बिहारी लाल चौधरी मॉल में आग लग गयी. पूरा मॉल जल गया. मॉल में रखे कपड़े सहित फर्निचर, सोफा, टाइल्स, शीशा आदि सब राख हो गये. मॉल के मालिक सुभाष चौधरी ने बताया कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 3:50 AM

सवा चार करोड़ के नुकसान का दावा

धनबाद : हीरापुर स्थित रेबा टावर अपार्टमेंट में शुक्रवार की रात ढाई बजे बिहारी लाल चौधरी मॉल में आग लग गयी. पूरा मॉल जल गया. मॉल में रखे कपड़े सहित फर्निचर, सोफा, टाइल्स, शीशा आदि सब राख हो गये. मॉल के मालिक सुभाष चौधरी ने बताया कि उन्हें करीब सवा चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट दुकान के पिछले हिस्से में हुआ था.
सबसे पहले वहां रखी साड़ियों में आग लगी. उसके बाद कंबल और जींस आदि में. आग लगने के बाद रेबा टावर अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गयी. अपार्टमेंट में रह रहे सभी लोगों के घर में गैस भर गयी.
पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया. मगर लोग जब अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकले तो देखा कि पूरी सीढ़ी में गैस भरी हुई है. इसके बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गयी और लोग लिफ्ट और सीढ़ी का इस्तेमाल कर नीचे आने लगे. नीचे आने के बाद उन्हें समझ में आया कि मॉल में आग लगी है. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी.
जिस रेबा टावर अपार्टमेंट में बिहारी लाल चौधरी मॉल है वह छह तल्ला है. अपार्टमेंट में जाने का रास्ता पीछे से है. एक ही सीढ़ी का इस्तेमाल कर लोग अपार्टमेंट में और पीछे से मॉल में भी आ सकते है. वहीं पर एक लिफ्ट भी है जिसका इस्तेमाल लोग करते है. अपार्टमेंट में पीछे से ही गैस भरी थी.

Next Article

Exit mobile version