जरा सी बारिश, देर तक बिजली गुल

धनबाद : शहर में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण एक बार फिर से लोगों को रात भर बिजली के लिए तरसना पड़ा. हल्की बारिश से ही डीवीसी का ब्रेक डाउन हो गया, जिसके बाद रात भर शहर अंधेरे में रहा. किसी क्षेत्र में सुबह तो किसी जगह बिजली आते-आते दोपहर हो गयी. गोधर वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 3:54 AM

धनबाद : शहर में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण एक बार फिर से लोगों को रात भर बिजली के लिए तरसना पड़ा. हल्की बारिश से ही डीवीसी का ब्रेक डाउन हो गया, जिसके बाद रात भर शहर अंधेरे में रहा. किसी क्षेत्र में सुबह तो किसी जगह बिजली आते-आते दोपहर हो गयी. गोधर वन और गोधर टू के क्षेत्रों में कई जगहों में इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण रात भर शहर की बिजली गुल रही.

नया बाजार के सहायक अभियंता अमिताभ सोरेन ने बताया कि तीन जगह इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण उनके इलाके में बिजली की परेशानी रही. भूली में देर रात डेढ़ बजे तक बिजली दे दी गयी थी. मनईटांड़, बैंक मोड़, पुराना बाजार में सुबह बिजली आयी. डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में रात 3:00 बजे बिजली गुल हो गयी जिसके कारण सरायढेला क्षेत्र में सवेरे बिजली आयी.

हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि डीवीसी का ब्रेक डाउन तो था ही, उसके साथ कुछ लोकल फॉल्ट हो गया. इस कारण उनके कई इलाके में दोपहर तक बिजली आयी. दोपहर में झाड़ूडीह, बेकारबांध आदि इलाकों में बिजली आयी. वहीं विशनपुर, जय प्रकाश नगर , बाबूडीह आदि इलाकों में सुबह बिजली आ गयी थी.

बिना सूचना दिये भी विभाग काट रहा है बिजली : बिना सूचना दिये भी ऊर्जा विभाग शहरी क्षेत्रों में छह से सात घंटे प्रतिदिन बिजली काट रहा है. सरायढेला क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 9 :00 बजे बिजली कट जाती है. उसके बाद दोपहर 1:00 बजे के करीब फिर से बिजली कटती है. वहीं शाम 5:00 बजे भी दो से तीन घंटे तक बिजली काटी जा रही है. इसी तरह हीरापुर क्षेत्र व बैंक मोड़ के इलाकों में भी बिजली काटी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version