पहले पानी भरने को ले झरिया में दो पक्षों में भिड़ंत, कई घायल

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार को पानी भरने को लेकर चौथाई कुल्ही निवासी रियाज खान उर्फ सद्दाम, आकिब राजा खान, नौशाद खान व गवाला पट्टी के बीरू यादव, प्रकाश यादव, गुल्ला यादव, बीरू गुप्ता, उमेश यादव अन्य के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. उसमें दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 5:31 AM

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार को पानी भरने को लेकर चौथाई कुल्ही निवासी रियाज खान उर्फ सद्दाम, आकिब राजा खान, नौशाद खान व गवाला पट्टी के बीरू यादव, प्रकाश यादव, गुल्ला यादव, बीरू गुप्ता, उमेश यादव अन्य के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई.

उसमें दोनों गुट के कई लोग घायल हो गये. इस घटना में तीन राहगीर भी चोटिल हो गये. घटना के बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे व पत्थर से जानलेवा हमला करने की शिकायत झरिया थाना में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कतरास मोड़ स्थित टंकी में पानी भरने पहुंचे थे लोग
दोनों मुहल्ले के लोग कतरास मोड़ पानी टंकी पर पानी भरने पहुंचे थे. इसी दौरान पहले पानी भरने को लेकर दोनों गुटों में तूतू, मैंमैं होने लगी. यह देखते ही देखते मारपीट में तबदील हो गयी. दोनों तरफ से एक दूसरे पर लाठी, डंडे, रड व पत्थर से वार किया जाने लगा. तभी सूचना पाकर झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, पुअनि प्रभात रंजन पांडेय, सअनि सुबोध कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.
पत्थरबाजी में उधर से गुजर रहे ऑटो पर सवार तीन यात्री चोटिल हो गये. पत्थर चलता देख लोगों में भगदड़ मच गयी. गिरने-पड़ने से भी कई लोग चोटिल हो गये. सभी घायल अपने-अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं. इस घटना को देख कतरास मोड़ स्थित जेपी चौक से चौथाई कुल्ही मोड़ तक के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.
समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष पर मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस संबंध में झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि पानी भरने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई है. दोनों गुटों से शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version