गुजराती समाज का ‘स्नेह मिलन सह परिचय सम्मेलन’ आज

धनबाद: बैंक मोड़ के शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय भवन में शनिवार को अखिल भारतीय गुजराती समाज की सामान्य सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष परेश भाई चौहान ने की. उन्होंने गुजराती समाज द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी. साथ ही संगठन के विकास पर चर्चा की. इसके अलावा मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:43 AM

धनबाद: बैंक मोड़ के शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय भवन में शनिवार को अखिल भारतीय गुजराती समाज की सामान्य सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष परेश भाई चौहान ने की. उन्होंने गुजराती समाज द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी.

साथ ही संगठन के विकास पर चर्चा की. इसके अलावा मंत्री परेश ठक्कर, कोषाध्यक्ष भावेश ठक्कर आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे. कोलफील्ड गुजराती समाज के मंत्री किरिट चौहान ने बताया कि हमारे निमंत्रण पर अखिल भारतीय गुजराती समाज के 40 प्रतिनिधि देश भर से आये हैं. कार्यक्रम ‘स्नेह मिलन सह परिचय सम्मेलन’ रविवार को श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय भवन में आयोजित किया जायेगा.

जो थे मौजूद : अखिल भारतीय गुजराती समाज के हिम्मत भाई धनानी, दिपेश याज्ञनिक, डॉ भूपेंद्र सांवरिया, चंद्रकांत संघवी, नरेश चावड़ा, कमल त्रिवेदी, दरसीन भारतीय, राजेंद्र टांक, शोमन व्यास, गीता बेन मेहता, कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष यमेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष महेंद्र जोशी, महेंद्र भाई चौहान, दिनेश ठक्कर, किरण चावड़ा, पीयूष वेगड़, संजय टांक, महेश बजानिया आदि.

Next Article

Exit mobile version