धनबाद : बुक फेयर में भाजपाइयों ने शराब पीकर किया हंगामा
धनबाद : भाजपा हीरापुर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान और भाजपा मनईटांड़ मंडल के महामंत्री मौसम सिंह ने रविवार की शाम जिला परिषद में लगे बुक फेयर में जम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों को दस […]

धनबाद : भाजपा हीरापुर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान और भाजपा मनईटांड़ मंडल के महामंत्री मौसम सिंह ने रविवार की शाम जिला परिषद में लगे बुक फेयर में जम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों को दस से पंद्रह मिनट के अंदर ही थाना से छोड़ दिया.
थानेदार अशोक सिंह ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे. मेले में हर किसी से उलझ रहे थे. दोनों ने लोगों से बदतमीजी की थी. इसका विरोध जब एक युवक ने किया तो उसकी वहीं पिटाई कर दी गयी. उसके बाद मामले की सूचना थाना को दी गयी.
लगी भाजपाइयों की भीड़ : दोनों के पकड़े जाने के बाद धनबाद थाना में तुरंत भाजपाइयों की भीड़ लगने लगी. भाजपा नेता संजय झा, मनोज मालाकार, चंद्रशेखर मुन्ना, भानु सिंह सहित आठ-दस नेता आदि थाना पहुंचे. थाना प्रभारी अशोक सिंह पर दोनों को छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा. दस से पंद्रह मिनट के अंदर उन दोनों को छोड़ दिया गया.