13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र-ढुलू समर्थकों में भिड़ंत, चले लात-घूंसे, सांसद मुर्दाबाद व वापस जाओ के लगते रहे नारे

कतरास : रेल सेवा शुरू होने के उपलक्ष्य में कतरास स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाइगर फोर्स व बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की विरुद्ध जम कर हूटिंग की. समर्थक रह-रह कर सांसद मुर्दाबाद व वापस जाओ के नारे लगाते रहे. हूटिंग का विरोध सांसद के एक […]

कतरास : रेल सेवा शुरू होने के उपलक्ष्य में कतरास स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाइगर फोर्स व बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की विरुद्ध जम कर हूटिंग की. समर्थक रह-रह कर सांसद मुर्दाबाद व वापस जाओ के नारे लगाते रहे. हूटिंग का विरोध सांसद के एक समर्थक ने किया तो विधायक समर्थक उससे भिड़ गये. नोक-झोंक के बाद जम कर लात-घूंसे चले. आरपीएफ को बीच-बचाव में आगे आना पड़ा.
कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विधायक ढुलू महतो को मंच से उतर कर नीचे आना पड़ा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की. बावजूद जब सांसद रवींद्र पांडेय भाषण देना शुरू किये, तो फिर हूटिंग शुरू हो गयी. हालांकि श्री पांडेय ने भाषण खत्म कर जब ढुलू महतो से हाथ मिलाया, तो वहां मौजूद नेता-कार्यकर्ता अवाक रहे गये. धुर विरोधियों का मुस्कुरा कर हाथ मिलाना कई संदेश देने वाला था.
श्री पांडेय ने अपने भाषण में इसे साफ भी कर दिया. हूटिंग पर सांसद ने कहा- ‘सब नेता एक हैं. इस गलतफहमी में न रहें. कब मिलते हैं, कब बात करते हैं, आपको पता भी नहीं चलता होगा.’ सांसद ने कौवे के काले रंग की चर्चा की. फिर कहा कि नारेबाजी बंद करें और शांति से सुनें. भाषण खत्म करने के बाद श्री पांडेय ने मंच पर बैठे ढुलू महतो से हाथ मिलाया.
विधायक ढुलू महतो के बैनर पर पोत दी कालिख
ढुलू समर्थकों ने भी कार्यक्रम के लिए अपनी तरफ से तैयारियां की थीं. कतरासगढ़ स्टेशन के बाहर दीवार पर समर्थको ने एलसीडी टीवी लगाया था. टीवी पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह व टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में किये गये चरणबद्ध आंदोलन को दिखाया जा रहा था.
किस दिन कौन-सा आंदोलन हुआ, बताया जा रहा था. वह पूरी स्क्रीन पर नजर आ रहा था. जगह-जगह विधायक के पोस्टर लगे थे. सादर आभार वाले बैनर भी टंगे थे. शनिवार की रात स्टेशन के पास लगाये गये विधायक के बैनर पर किसी ने कालिख पोत दी थी. आज सुबह उनके समर्थकों ने पानी से इसे धोया.
राजनीतिक दलों में मची श्रेय लेने की होड़
धनबाद. डीसी रेल लाइन पर परिचालन शुरू होने के बाद सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ मच गयी है. हर कोई अपने तरीके से उपलब्ध गिनाने में लगा है. कोई आंदोलन कारण बता रहा है, तो कोई प्रेशर ग्रुप वजह. जनता दल यू के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को बधाई दी है
. नेताओं ने कहा कि जनता दल यू ने पैदल यात्रा कर व उप सभापति एवं रेल मंत्री से मिल रूट चालू करवाने की मांग की थी. बधाई देने स्टेशन पहुंचने वाले नेताओं में जनता दल यू के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, मुन्ना सिन्हा, अरविंद राय, केबी सहाय, सुशील कुमार सिंह, धनलाल दुबे, गुलाब महतो, पार्वती देवी, रामदेव सिंह चंद्रवंशी, गीता देवी आदि थे.
भारतीय मजदूर संघ के नेताओं ने एलेप्पी एक्सप्रेस के ड्राइवर व गार्ड को माला पहना कर स्वागत किया. नेता प्रवीण झा ने कहा कि रेल लाइन चालू करने के लिए उन लोगों ने धनबाद से लेकर दिल्ली तक पत्र लिखे और धरना प्रदर्शन करने का काम किया. मौके पर जिलाध्यक्ष मोहर महतो, दयानंद पासवान, नीरज श्रीवास्तव, सुभाष सिंह सहित अन्य मौजूद थे. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन संघ के राष्ट्रीय संरक्षक हरिपद रवानी ने कहा कि डीसी रेल लाइन चालू करवाने के लिए वे लोग लगातार प्रयासरत थे. इसके लिए काफी मेहनत की. परिणाम है कि आज ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.
झामुमो नेता देबू महतो ने खुशी जाहिर करते हुए इसे झामुमो की देन बताया. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लगातार संघर्ष किया. कतरासगढ़ में चल रहे धरना में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने पहुंच कर हौसला-अफजाई की. झामुमो के कई कार्यकर्ता व नेता इसमें शरीक रहे. धनबाद डीआरएम कार्यालय के समक्ष अनशन कर मांग पत्र सौंपा.
धनबाद टू कतरास लाइव
धनबाद. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों के शुरू होने की खुशी यात्रियों व इस रूट के लोगों की आंखों में साफ झलक रही थी. धनबाद स्टेशन से लेकर कतरास स्टेशन तक यात्री व आम लोग पूरे पल को अपने मोबाइल में कैद करने में लगे हुए थे. धनबाद स्टेशन से ट्रेन जैसे ही कतरास के लिए खुली, प्लेटफॉर्म पर खड़े एक-एक व्यक्ति ने यात्रियों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया. एलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद से खुलने के बाद सीधे कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकी. हालांकि पूरे रास्ते लोगों ने चालक दल का अभिवादन किया.
ट्रेन कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, अंगारपथरा स्टेशन से गुजरी. ट्रैक की दोनों तरफ मौजूद लोगों ने तालियां बजा व भारत माता के जयकारे लगा स्वागत किया. ट्रेन में बैठे यात्रियों को लोग टाटा कर रहे थे.
पहले दिन बिके 10753 रुपये के टिकट : कतरास. कतरासगढ़ स्टेशन पर रविवार की रात्रि 9 बजे तक एलेप्पी एक्सप्रेस अप-डाउन, झाड़ग्राम अप -डाउन तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए 586 यात्रियों ने टिकट कटाये. रेलवे को कुल 10753 रुपये की आय हुई. इसमें प्लेटफाॅर्म टिकटों की भी बिक्री शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें