620वें दिन डीसी लाइन पर चल पड़ी ट्रेन
धनबाद/कतरास : बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 620वें दिन यानी रविवार से एक बार फिर ट्रेनें दौड़ने लगीं. कतरास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक था. इस स्वर्णिम क्षण के गवाह हजारों लोग बने. 13351 अप धनबाद-अलापुझा एक्सप्रेस को कतरासगढ़ स्टेशन पर हरी झंडी दिखा रवाना किया गया. इसी के साथ 20 माह से जारी […]
धनबाद/कतरास : बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 620वें दिन यानी रविवार से एक बार फिर ट्रेनें दौड़ने लगीं. कतरास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक था. इस स्वर्णिम क्षण के गवाह हजारों लोग बने. 13351 अप धनबाद-अलापुझा एक्सप्रेस को कतरासगढ़ स्टेशन पर हरी झंडी दिखा रवाना किया गया. इसी के साथ 20 माह से जारी लाखों जनता की मांग पूरी हुई.
एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11.20 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंची. यहां ट्रेन के चालक दल का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखा 11.28 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया. फिलहाल इस रूट पर आठ ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गयी है.
पूर्व मध्य रेल ने स्टेशन परिसर के ठीक सामने कार्यक्रम का आयोजन किया था. कतरासगढ़ स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. परिसर तिरंगा झंडा से पटा पड़ा था. स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. फूलों की टोकरियां आकर्षण का केंद्र थीं. उद्घाटन कार्यक्रम में न सिर्फ कतरास, बल्कि बाघमारा विस क्षेत्र, चंद्रपुरा, बोकारो, तोपचांची, राजगंज, तेतुलमारी से भी लोग पहुंचे थे. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन परिसर से लेकर बाहर तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.
बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार, कतरास थानेदार संजय कुमार विधि व्यवस्था में जुटे रहे. जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था. आरपीएफ के कमांडेंट विनोद कुमार, इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, सुनील पांडेय सहित 150 से अधिक जवान यहां तैनात किये गये थे. कतरास जीआरपी भी सुरक्षा में तत्पर दिखी.
गिरिडीह : कोडरमा-गिरिडीह नयी रेल लाइन पर ट्रेन शुरू
गिरिडीह : 20 साल पहले तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जिस कोडरमा- न्यू गिरिडीह रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी थी वह रविवार को पूरी हो गयी. रविवार को कोडरमा से चली ट्रेन दोपहर 2.55 बजे गिरिडीह के काेवाड़ रेलवे स्टेशन पहुंची.
यहां इस ट्रेन का स्वागत मौजूद रेल कर्मियों ने किया. इसके बाद गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने सबसे पहले काेवाड़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शाम 4.10 बजे महेशमुंडा के लिये रवाना कर दिया. ट्रेन पर विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के साथ कई लोगों ने सफर भी किया.