धनबाद : प्रेमी जोड़े के परिजनों को धमकी
धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से गायब प्रेमी जोड़े के परिजनों को गैंग्स ऑफ वासेपुर की ओर से धमकी मिल रही है. मामले की शिकायत युवक अजीत कुमार के पिता अमित प्रसाद ने बैंक मोड़ थाना में की है. अमित प्रसाद के अनुसार उनका बेटा अजीत और भूली डी ब्लॉक की एक लड़की 28 […]
धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से गायब प्रेमी जोड़े के परिजनों को गैंग्स ऑफ वासेपुर की ओर से धमकी मिल रही है. मामले की शिकायत युवक अजीत कुमार के पिता अमित प्रसाद ने बैंक मोड़ थाना में की है. अमित प्रसाद के अनुसार उनका बेटा अजीत और भूली डी ब्लॉक की एक लड़की 28 जनवरी को घर से फरार हो गये थे. दोनों ने एक फरवरी को शादी कर उन्हें फोन पर सूचना दी थी. उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया.
मगर इससे गैंग्स के लोग खफा हैं और उन्हें बार-बार धमकी दे रहे हैं. वहीं बैंक मोड़ पुलिस ने बताया कि प्रेमी जोड़े को पुलिस ने एमपी सिंगरौली से बरामद किया है. उन्हें धनबाद लाया जा रहा है. धमकी की शिकायत की जांच की जा रही है.