टैंकर के धक्के से कार सवार दंपती व बच्चा घायल
बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कल्याणपुर पुल के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार टैंकर (एनएल-01 क्यू 5243)की चपेट में आने से कार सवार पति, पत्नी एवं मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद टैंकर चालक-खलासी वाहन को वहीं छोड़ कर भाग गये. जानकारी के अनुसार जामाडोबा निवासी सव्य […]
बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कल्याणपुर पुल के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार टैंकर (एनएल-01 क्यू 5243)की चपेट में आने से कार सवार पति, पत्नी एवं मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद टैंकर चालक-खलासी वाहन को वहीं छोड़ कर भाग गये.
जानकारी के अनुसार जामाडोबा निवासी सव्य सचिन बनर्जी (29) अपनी रेलकर्मी पत्नी कुहेली विश्वास (25) के साथ अपनी कार से गोमो जा रहे थे. रेलकर्मी कुहेली विश्वास को गोमो में विभाग द्वारा क्वार्टर आवंटित किया गया है, जिसे दोनों देखने जा रहे थे. इस क्रम में जीटी रोड कल्याणपुर के समीप दिल्ली- कोलकाता लेन पर तेज गति से आ रहे गैस लदे टैंकर ने कार में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार बगल में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गयी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना में जहां सव्य सचिन बनर्जी एवं कुहेली विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, वहीं उनके दो माह के मासूम बच्चे को भी चोट लगी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकाल कर बरवाअड्डा के एक स्थानीय नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है. पति, पत्नी एवं बच्चे को सिर में चोट लगी है. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.