शिक्षिका ने बच्चे को पीटा, पहुंची पुलिस

धनबाद: राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हीरापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शकुंतला कुमारी पर कुछ स्कूली बच्चों को पीटने का आरोप लगा है. बच्चों के अभिभावक राजीव गुप्ता ने बताया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले साहिल, पांचवीं कक्षा की रिया और सातवीं कक्षा की ज्योति को प्रभारी एचएम बेवजह पीटती हैं. सोमवार को जब फिर से साहिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 11:15 AM

धनबाद: राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हीरापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शकुंतला कुमारी पर कुछ स्कूली बच्चों को पीटने का आरोप लगा है. बच्चों के अभिभावक राजीव गुप्ता ने बताया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले साहिल, पांचवीं कक्षा की रिया और सातवीं कक्षा की ज्योति को प्रभारी एचएम बेवजह पीटती हैं. सोमवार को जब फिर से साहिल की पिटाई की गयी तो थाने में शिकायत करनी पड़ी.

प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि बच्च मंद बुद्धि का है, इसको लेकर मत आओ. इसका नाम भी स्कूल से काट दिया है. इससे पहले 16 मई को भी पिटाई की गयी थी. सोमवार को उसके मुंह में चोट लगी और नाक से थोड़ा खून भी आया था.

मैं नींबू -चाय बेच घर चलाता हूं, सरकारी स्कूल में पढ़ाना मजबूरी है. छात्र ज्योति ने बताया कि बिना गलती के मैडम मारती हैं. वहीं प्रभारी एचएम ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया. कहा कि बच्चे से मेरी कैसी दुश्मनी, क्यों मारुंगी. शिकायत मिलने के बाद स्कूल पहुंची एएसआइ शशि प्रभा टोप्पो ने पहले अन्य शिक्षिकाओं से मामले में पूछताछ की. इसके बाद प्रभारी एचएम को समझाया-बुझाया. कहा कि हर हाल में बच्च पढ़ेगा और उसे पढ़ाना है. इसका एडमिशन लीजिए.

Next Article

Exit mobile version