दिन भर लगाते रहे फोन, नहीं आया एंबुलेंस
पीएमसीएच से किडनी के मरीज को रांची रिम्स किया गया है रेफर धनबाद : पीएमसीएच की आइसीयू में भर्ती किडनी मरीज बरवाअड्डा निवासी दिलीप विश्वकर्मा (48) को चिकित्सकों ने सुबह रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद एंबुलेंस के लिए दिन भर परिजन खाक छानते रहे. दिलीप के संबंधी संजय ने बताया कि […]
पीएमसीएच से किडनी के मरीज को रांची रिम्स किया गया है रेफर
धनबाद : पीएमसीएच की आइसीयू में भर्ती किडनी मरीज बरवाअड्डा निवासी दिलीप विश्वकर्मा (48) को चिकित्सकों ने सुबह रांची रिम्स के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद एंबुलेंस के लिए दिन भर परिजन खाक छानते रहे. दिलीप के संबंधी संजय ने बताया कि 108 नंबर के एंबुलेंस के लिए उन्होंने दिन में लगभग 20 बार कॉल किया.
इस दौरान कॉल सेंटर ने उनसे बात की. बताया कि एंबुलेंस रांची में है. कुछ देर बाद कॉल करिए, लेकिन इसके बाद का अपडेट कॉल सेंटर वाले नहीं बता रहे थे. एक बार कॉल सेंटर वालों ने कहा कि इतना जरूरी है तो किसी निजी एंबुलेंस किराये पर ले लीजिए. उन्होंने इसकी शिकायत विभिन्न अधिकारियों से भी की.
फिस्टुला के लिए जाना होगा रांची : किडनी के मरीज को डायलिसिस के लिए शरीर में एक स्थाई फिस्टुला की जरूरत होती है. ऑपरेशन करके इसे चिकित्सक बनाते हैं. इसके बाद इसी के माध्यम से बार-बार डायलिसिस किया जाता है. लेकिन पीएमसीएच में यह नहीं होता है. लिहाजा मरीज को चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया.