झरिया : प्रेस क्लब झरिया में रविवार को अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोफिज साहिल ने की. पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष हीरालाल सांखुवार को धनबाद से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर हर्ष जताया गया. इस दौरान 21 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति गठित की गयी.
जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मोफिज साहिल को दिया गया. बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद वीर सिंह महतो व महामंत्री अरुण मंडल थे. उन्होंने पूंजीपति ताकतों के खिलाफ लोगों को जागृत किया.
कहा कि सांप्रदायिक ताकतें जनता का शोषण के साथ दिग्भ्रमित कर रही है. उन फासीवादी ताकतों को हराना है. बैठक में बिटिया मांझी, अरुण कुमार, फातमा खातून, नकुल दास, रेणु देवी, उर्मिला गु्ता, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, अर्जुन राम, उपेंद्र व्यास, डॉ आबिद हुसैन, अनिल रवानी, अजय वर्मा आदि थे.
