पार्क मार्केट में मिला सांप
धनबाद : धनबाद स्थित पार्क मार्केट मे एक अजगर का बच्च मिला है. विकास नामक युवक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग ने उक्त सांप को पकड़ कर वन क्षेत्र में छोड़वा दिया है. जिला वन पदाधिकारी सतीश चंद्र राय ने बताया कि पकड़ा गया सांप अजगर नहीं बल्कि डोड़ है जो अक्सर […]
धनबाद : धनबाद स्थित पार्क मार्केट मे एक अजगर का बच्च मिला है. विकास नामक युवक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग ने उक्त सांप को पकड़ कर वन क्षेत्र में छोड़वा दिया है.
जिला वन पदाधिकारी सतीश चंद्र राय ने बताया कि पकड़ा गया सांप अजगर नहीं बल्कि डोड़ है जो अक्सर इधर उधर निकलते रहते है.
वैसे लोगों की शंका के आधार पर उसे पकड़ कर जंगल में छोड़वा दिया गया है.