एसबीआइ का जोनल ऑफिस सेंटर प्वाइंट में खुलेगा

धनबाद: एसबीआइ का जोनल ऑफिस आठ जून को सेंटर प्वाइंट बैंक मोड़ में खुलेगा. पटना सर्किल के सीजीएम जीवन दास नारायण उद्घाटन करेंगे. पटना सर्किल के जीएम, डीजीएम, एजीएम रैंक के अधिकारी भी इस सिलसिले में यहां आ रहे हैं. फिलवक्त जोनल ऑफिस का काम धनबाद ब्रांच से चल रहा था. जुलाई 2012 में रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

धनबाद: एसबीआइ का जोनल ऑफिस आठ जून को सेंटर प्वाइंट बैंक मोड़ में खुलेगा. पटना सर्किल के सीजीएम जीवन दास नारायण उद्घाटन करेंगे. पटना सर्किल के जीएम, डीजीएम, एजीएम रैंक के अधिकारी भी इस सिलसिले में यहां आ रहे हैं.

फिलवक्त जोनल ऑफिस का काम धनबाद ब्रांच से चल रहा था. जुलाई 2012 में रांची अंचल से धनबाद मॉडय़ूल को अलग कर दिया गया. चार रिजन धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग व बोकारो को मिला कर नया जोन बनाया गया. एक जुलाई 2012 से धनबाद में जोनल ऑफिस अस्तित्व में आ गया. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से नवंबर 2012 तक रांची से कार्य संपादित होता रहा. नवंबर में डीजीएम की यहां प्रतिनियुक्ति की गयी. आठ जून के बाद जोनल ऑफिस स्वतंत्र रूप से काम करने लगेगा.

जोनल ऑफिस के अधीन होंगे 150 ब्रांच : जोनल ऑफिस के अधीन 150 ब्रांच होंगे. धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा व कोडरमा जिले के ब्रांच जोनल ऑफिस के अधीन होंगे. ब्रांच की समस्या का समाधान क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के स्तर से होगा. क्षेत्रीय स्तर से निष्पादन नहीं होने पर जोनल ऑफिस से निष्पादन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version