झरिया पुनर्वास में तेजी लायें : कोयला मंत्री
कोलकाता/ धनबाद: कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने धनबाद के भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों के पुनर्वास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को कोलकाता में सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने झरिया पुनर्वास योजना की विशेष रूप से रिव्यू किया. जेआरडीए के कार्यो की जानकारी […]
कोलकाता/ धनबाद: कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने धनबाद के भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों के पुनर्वास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को कोलकाता में सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने झरिया पुनर्वास योजना की विशेष रूप से रिव्यू किया. जेआरडीए के कार्यो की जानकारी ली.
बताया गया कि जमीन के अभाव में पुनर्वास का कार्य प्रभावित हो रहा है. मंत्री ने पुनर्वास की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
पुनर्वास के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. मंत्री ने कोल इंडिया में सीएसआर के तहत राशि खर्च में कंजूसी पर भी झिड़की लगायी. कहा कि सीएसआर के तहत नियमानुसार खर्च किया जाये. श्री जायसवाल ने कोयला कंपनियों को पूंजीगत व्यय राशि खर्च में भी तेजी लाने को कहा.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में कोयला राज्य मंत्री प्रकाश प्रतीक पाटील, कोल इंडिया के चेयरमैन नरसिंह राव, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी के अलावा सभी आनुषांगी कंपनियों के सीएमडी मौजूद थे.