बीडीओ ने किया सखी बूथ का निरीक्षण, दिलायी शपथ
धनबाद : लोकसभा चुनाव में लगे सभी मतदान कर्मी की भूमिका अहम है. अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभायें, ताकि निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव संपन्न हो सके. ये बातें शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर में पीके राय महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में पोलिंग टू पदाधिकारियों के लिए […]
धनबाद : लोकसभा चुनाव में लगे सभी मतदान कर्मी की भूमिका अहम है. अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभायें, ताकि निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव संपन्न हो सके.
ये बातें शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर में पीके राय महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में पोलिंग टू पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान अधिकारियों ने कही.
सभी कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट संचालन का हैंड्स ऑन तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.
पीके राय महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्रभारी सह पुटकी के सीओ सुरेंद्र कुमार, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ माधुरी कुमारी तथा प्लस टू जिला स्कूल में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया.
मास्टर ट्रेनर राज कुमार वर्मा ने बताया कि पोलिंग टू पदाधिकारी का काम मतदाता रजिस्टर 17 ए का संधारण करना है. साथ ही, मतदान के दिन मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगानी है. साथ ही, उन्हें पर्ची काट कर मतदाता को देना होता है.
इसी पर्ची के आधार पर पोलिंग पदाधिकारी बैलेट यूनिट के बटन को दबायेंगे और मतदाता से मतदान करने का अनुरोध करेंगे. मतदाता जैसे अपने मत का प्रयोग करेंगे उस समय सात सेकेंड के लिए दी गयी मत की पर्ची वीवीपैट में डिस्प्ले होगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी. यह प्रशिक्षण 31 मार्च तक चलेगा.