13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो : सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाया सवाल तो मिली केस में फंसाने की धमकी

गोमो : स्थानीय लोगों ने शनिवार को आंबेडकर भवन से चैता रेलवे फाटक तक बनने वाली सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया. वहीं ठेकेदार ने जीतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार को विरोध करने पर धमकी दी है. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क पर विद्युत सब स्टेशन के निकट पुलिया का […]

गोमो : स्थानीय लोगों ने शनिवार को आंबेडकर भवन से चैता रेलवे फाटक तक बनने वाली सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया. वहीं ठेकेदार ने जीतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार को विरोध करने पर धमकी दी है. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क पर विद्युत सब स्टेशन के निकट पुलिया का निर्माण हो रहा है. जिसकी गुणवत्ता पर स्‍थानीय लोगों ने पूर्व मुखिया के नेतृत्‍व में सवाल उठाया है.

गुणवत्ता को लेकर स्‍थानीय लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. युवकों के तेवर देखकर मजदूरों ने काम बंद कर दूसरे जगह काम शुरू कर दिया. युवकों ने आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण एक करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा है. कार्यस्थल पर कोई अभियंता नहीं रहता है.

लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से काम करवा रहा है. एस्टिमेट दिखाने को तैयार नहीं है. सड़क का गार्डवाल तथा पुलिया को बीसीसीएल के रिजेक्ट पत्थर से बनाया जा रहा है. पुलिया के बुनियाद में सीमेंट नाम मात्र का लगा है. साइड इंचार्ज दयानंद पांडेय ने बताया कि ठेकेदार संजय सिंह के निर्देशानुसार काम कराया जा रहा है. मौके पर अमित कुमार चौधरी, आमीर रजा, सत्येंद्र कुमार, रवि मोदी, राजेश कुमार, रोहित गोस्वामी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

केस और जेल जाने से नहीं डरते : मुखिया

पूर्व मुखिया सतीश कुमार ने बताया घटिया निर्माण का विरोध करने पर ठेकेदार केस करने की धमकी देता है. गलत का विरोध करना अपराध है तो मैं यह अपराध बार-बार करुंगा. हमलोग केस और जेल जाने से डरने वाले नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें