एएसआइ के पुत्र राहुल को 365वां स्थान

धनबाद : सिंदरी थाना में तैनात एएसआइ अशोक कुमार दूबे के पुत्र राहुल दूबे ने यूपीएससी की परीक्षा में 365वां रैंक प्राप्त किया है. राहुल ने डीएवी डाल्टेनगंज से 98 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास की. वहीं डीएवी श्यामली स्कूल से 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 6:13 AM

धनबाद : सिंदरी थाना में तैनात एएसआइ अशोक कुमार दूबे के पुत्र राहुल दूबे ने यूपीएससी की परीक्षा में 365वां रैंक प्राप्त किया है. राहुल ने डीएवी डाल्टेनगंज से 98 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास की. वहीं डीएवी श्यामली स्कूल से 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की थी.

उन्होंने एआइइइ की परीक्षा पास कर मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था. राहुल नेर गोल्डमैन साचस (एसएसीएचएस,)अमेरिका में जॉब किया. इसके बाद एडोव प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में कार्य करते हुए यूपीएससी में सफलता प्राप्त की.

कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता : राहुल ने कहा कि इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलेगी. तैयारी के दौरान अपने आस पास ऐसी कोई भी चीज नहीं रखें, जिससे ध्यान बंटे.

फोन नंबर भी नहीं करता है सेव : राहुल के पिता एएसआइ अशोक कुमार दुबे ने बताया कि राहुल फोन में नंबर सेभ नहीं करता था. अधिकांश नंबर याद रखता है. उन्होंने बताया कि वह 18-20 घंटे पढ़ाई करता था.

Next Article

Exit mobile version