धनबाद : झारखंड में विपक्षी दलों के महागठबंधन को एमसीसी ने बिना शर्त समर्थन दिया है. इसके तहत धनबाद संसदीय क्षेत्र से 1977 से लगातार चुनाव लड़ रही मार्क्सवादी समन्वय समिति (MCC) इस बार चुनाव नहीं लड़ेगी. देश व संविधान बचाने एवं मजदूरों के हित में समिति ने महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान कर दिया है.
MCC के अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो ने शनिवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि MCC धनबाद और गिरिडीह में महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन करेगी. कोडरमा में भाकपा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव को समर्थन देने की बात उन्होंने कही.
श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ और हजारीबाग में समर्थन का फैसला वहां की जिला कमेटी करेगी. श्री महतो ने कहा कि देश में हिंदुत्व की राजनीति हो रही है. संविधान, धर्मनिरपेक्षता पर चोट हो रहा है. विचार प्रकट करने के मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा है. सरकार से सवाल करने वालों को देशद्रोही, राजद्रोही घोषित किया जा रहा है.
इस अवसर पर विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि मोदी सरकार अपने तमाम वादों को पूरा करने में विफल रही है. इसलिए बिना स्वार्थ भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन करने का फैसला लिया गया है.
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन महतो, भूषण महतो, राणा चट्टोराज व अन्य उपस्थित थे.