रोज हो रही दुर्घटनाएं, आवागमन में परेशानी
Advertisement
सड़क पर नाली के पानी के आगे प्रशासन लाचार
रोज हो रही दुर्घटनाएं, आवागमन में परेशानी आइआइटी आइएमएम की नाली का पानी और वह भी नहीं कर रहा फौरी व्यवस्था धनबाद : 33 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही बनी सिटी सेंटर-बरवाअड्डा सड़क धैया के पास नाली के पानी से बह गयी. यहां सड़कों पर एक दर्जन छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. लगभग […]
आइआइटी आइएमएम की नाली का पानी और वह भी नहीं कर रहा फौरी व्यवस्था
धनबाद : 33 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही बनी सिटी सेंटर-बरवाअड्डा सड़क धैया के पास नाली के पानी से बह गयी. यहां सड़कों पर एक दर्जन छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. लगभग 10 मीटर के दायरे में सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. एक ओर इधर से आवागमन में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर सड़क नष्ट होने को लेकर पथ निर्माण विभाग ने आइआइटी (आइएसएम) प्रबंधन को दोषी ठहराया है.
विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार साहा ने कहा कि आइआइटी, आइएसएम के नाले का पानी यहां आकर जमा हो गया है. इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को भी कई लोग यहां गिरे. खासकर बाइकर्स. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.बाद में नागरिकों ने एक तरफ से रास्ते को बांस से घेर दिया है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो.
पानी निकासी बड़ी समस्या : आइआइटी आइएसएस की नाली का पानी हर दिन जमा हो रहा है. कुछ दिन पूर्व नाली को डायवर्ट कर रानीबांध में पानी गिराने की कोशिश हुई तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद नाली का पानी बगल की बस्ती से निकालने की बात आयी तो यहां भी लोगों ने विरोध कर दिया. इससे पूर्व विधायक राज सिन्हा यहां आकर मामले से अवगत हुए, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई.
असमतल है जमीन, निकलने की जगह ब्लॉक हो गया पानी : धैया रानीबांध के पास जमीन असमतल है, यहां पर सड़क किनारे ड्रेन तो बनाया गया, लेकिन पानी आगे तक नहीं निकल पा रहा है. लिहाजा आइआइटी आइएमएम का सारा पानी सड़कों पर आ रहा है. इससे सड़क का एक भाग नालियों का पानी से भर गया है. हर दिन स्कूली बस, ऑटो व अन्य छोटे वाहनों को भारी मशक्कत के बाद आना-जाना पड़ रहा है. पानी जमा होने से आसपास की सड़कें टूट गयी हैं.
आइआइटी आइएसएम को लिखा पत्र, नहीं मिला जवाब : पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री साहा ने कहा कि नाली के पानी को लेकर आइटआइटी आइएसएम प्रबंधन को पत्र लिखा. इस बाबत उपायुक्त महोदय को भी अवगत कराया गया है. लेकिन आइएसएम की ओर से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. श्री साहा ने कहा कि आइएसएम यदि अपनी पानी को कुछ समय के लिए रोक लेगा, तो यहां पर ड्रेन को दूसरे जगह डायवर्ट करके समस्या का सामाधान निकाला जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement