एक बार बोल दिया चुनाव लड़ूंगा तो लड़ूंगा : सिद्धार्थ

झरिया/लोदना : कतरास मोड़ स्थित जमसं (कुंती) गुट के कार्यालय में रविवार को संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने प्रेस वार्ता कर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया. कहा कि वह धनबाद लोक सभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उनके घोषणा पत्र में 20 मुद्दे हैं.... विधायक संजीव सिंह के सांसद पीएन सिंह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 7:34 AM

झरिया/लोदना : कतरास मोड़ स्थित जमसं (कुंती) गुट के कार्यालय में रविवार को संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने प्रेस वार्ता कर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया. कहा कि वह धनबाद लोक सभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उनके घोषणा पत्र में 20 मुद्दे हैं.

विधायक संजीव सिंह के सांसद पीएन सिंह को समर्थन देने पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि रिश्ता व चुनाव दोनों अलग अलग रास्ते हैं. वह जनता की मांग पर चुनाव लड़ रहे हैं. मेरे चुनाव लड़ने से किसका भला और किसका नुकसान होगा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. मुझे अपना काम करना है.
कहा कि मेरे चुनाव लड़ने को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही थी, लेकिन एक बार बोल दिया कि चुनाव लड़ूंगा तो लड़ूंगा. बीसीसीएल, इसीएल, डब्ल्यूसीएल के संगठित व असंगठित यूनियन के 50 हजार मजदूर हैं, जिनका फायदा हमें मिलेगा. कहा कि वह 22 अप्रैल को नामांकन करेंगे.