गया-आसनसोल मेमू के यात्रियों का हंगामा
धनबाद : गया-आसनसोल मेमू सवारी गाड़ी (63550) को धनबाद में स्थगित किये जाने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन में जम कर हंगामा किया. यात्रियों का दल पूछताछ काउंटर और स्टेशन मास्टर के चेंबर में गया और ट्रेन आगे ले जाने की मांग की. हंगामा को देखते हुए तुरंत मौके पर जीआरपी व आरपीएफ को बुलाया […]
धनबाद : गया-आसनसोल मेमू सवारी गाड़ी (63550) को धनबाद में स्थगित किये जाने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन में जम कर हंगामा किया. यात्रियों का दल पूछताछ काउंटर और स्टेशन मास्टर के चेंबर में गया और ट्रेन आगे ले जाने की मांग की. हंगामा को देखते हुए तुरंत मौके पर जीआरपी व आरपीएफ को बुलाया गया. उसके बाद मामला शांत हुआ.
शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था ट्रेन : आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर स्टेशन के पास ट्रैक का काम चल रहा था. इस कारण आसनसोल मंडल ने कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया.
इसी दौरान रविवार को गया आसनसोल सवारी गाड़ी पूर्वाह्न 10.00 बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंची. धनबाद में उतरने वाले कई यात्री उतर गये, लेकिन सैकड़ों यात्री गया से आसनसोल का टिकट लेकर सफर कर रहे थे. धनबाद स्टेशन पर आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रह गयी.
उसके बाद घोषणा की गयी कि गया-आसनसोल सवारी गाड़ी धनबाद तक ही रहेगी और यहां से आगे जाने के बजाय वापस गया के लिए रवाना होगी. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तो हम लोगों को गया व अन्य स्टेशनों से आसनसोल तक टिकट क्यों दिया गया. उसी स्थान पर बता दिया जाता तो हम लोग आज सफर नहीं करते.
जम्मूतवी बनी लोकल : यात्रियों
के हंगामे के बाद रेलवे प्रशासन ने डाउन जम्मूतवी एक्सप्रेस को लोकल बना दिया. अपराह्न दो बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर पहुंची और उसमें आसनसोल सवारी गाड़ी के यात्री गंतव्य के लिए रवाना हो गये.