स्कूली छात्रा से छेड़खानी में डीएसपी को जेल भेजा गया

धनबाद : डीआइजी दुमका ऑफिस में कार्यरत डीएसपी सुरेश पासवान (58) को छठी क्लास की एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में रविवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी पर पोक्सो एक्ट के तहत सरायढेला थाना में शनिवार की रात प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को दिन में उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 7:40 AM

धनबाद : डीआइजी दुमका ऑफिस में कार्यरत डीएसपी सुरेश पासवान (58) को छठी क्लास की एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में रविवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी पर पोक्सो एक्ट के तहत सरायढेला थाना में शनिवार की रात प्राथमिकी दर्ज की गयी.

रविवार को दिन में उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच सिटी एसपी पीयूष पांडेय और डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने की. सिटी एसपी श्री पांडेय ने बताया कि डीएसपी सुरेश पासवान पर लगे आरोप जांच में सही पाये गये हैं. इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सरायढेला थाना में दिन भर गहमागहमी : डीएसपी की गिरफ्तारी के बाद रविवार को दिन भर सरायढेला थाना में गहमागहमी रही. छात्रा आैर डीएसपी के परिजन भी दिन भर थाना में जमे रहे.
शाम चार बजे डीएसपी सुरेश पासवान को जेल भेज दिया गया. इधर, पुलिस पूछताछ में डीएसपी सुरेश पासवान ने अपनी सफाई में कहा कि बच्ची को गलतफहमी हो गयी, जिसके कारण उसने छेड़खानी का आरोप लगा दिया. सुरेश पासवान ने गत 24 फरवरी को दुमका डीआइजी कार्यालय में डीएसपी के पद पर योगदान दिया.
1989 बैच के दारोगा सुरेश पासवान इससे पहले चतरा में आइआरबी में इंस्पेक्टर थे. बाद में उन्हें प्रोन्नति मिली. वह पिछले पांच वर्षों से धनबाद के सरायढेला में बीसीसीएल के क्वार्टर में रह रहे थे. उनके दो जवान बेटे हैं जो दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे हैं.
डीएसपी सुरेश पासवान को पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी कर जेल भेजा गया है. आगे की कार्यवाही डीआइजी दुमका राजकुमार लकड़ा करेंगे. हालांकि अभी उन्हें निलंबित नहीं किया गया है.
कौशल किशोर, एसएसपी, धनबाद

Next Article

Exit mobile version