गोमो : जान जोखिम में डाल नाग-नागिन को बचाया

गोमो : स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने रविवार की दोपहर जान जोखिम में डालकर कुएं में गिरे नाग-नागिन को बाहर निकाला. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. टीम के सदस्य रेलकर्मी बापी दा ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियों के दौरान जीतपुर दुर्गा मंडप परिसर के कुएं में गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 7:36 PM

गोमो : स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने रविवार की दोपहर जान जोखिम में डालकर कुएं में गिरे नाग-नागिन को बाहर निकाला. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. टीम के सदस्य रेलकर्मी बापी दा ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियों के दौरान जीतपुर दुर्गा मंडप परिसर के कुएं में गिर गया.

कुएं में उतरने के लिए रॉड लगा हुआ है. इसके वाबजूद टीम के सदस्य सेफ्टी बेल्ट और रस्सी के सहयोग से कुएं में उतरे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नाग-नागिन को कुएं से बाहर निकाला गया. बापी दा ने बताया कि नाग-नागिन को तोपचांची के जंगल में छोड़ दिया गया है.