शहर में 10 घंटे बिजली गुल रही, संडे का मजा किरकिरा

धनबाद : बिजली संकट ने रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया. सुबह नौ बजे गुल हुई बिजली शाम सात बजे के बाद सामान्य हुई. इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह नौ बजते ही गोधर वन व गणेशपुर टू फीडर को बंद कर दिया गया. लाइन का मेंटेनेंस और आरएपीडीआरपी योजना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 5:46 AM

धनबाद : बिजली संकट ने रविवार की छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया. सुबह नौ बजे गुल हुई बिजली शाम सात बजे के बाद सामान्य हुई. इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह नौ बजते ही गोधर वन व गणेशपुर टू फीडर को बंद कर दिया गया.

लाइन का मेंटेनेंस और आरएपीडीआरपी योजना का काम शुरू हुआ. काम पूरा कर 2.30 बजे लाइन को चालू करना था. लेकिन इसी बीच मौसम खराब हो गया. काम को रोकना पड़ा. शाम में पांच बजे फिर काम शुरू हुआ. मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद शाम करीब 7 बजे सप्लाई शुरू की गयी. बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
इन इलाकों में हुई परेशानी
शहर के बारामुड़ी, बरमसिया, बाबूडीह, विशुनपुर, पॉलिटेक्निक, जयप्रकाश नगर, कोर्ट परिसर, मनोरम नगर, एलसी रोड, बरटांड़, पार्क मार्केट, हटिया, दामोदरपुर, जेसी मल्लिक, मेमको, लाहबनी, हाउसिंग कॉलोनी, हीरापुर, रेलवे, डीजीएमएस, पुलिस लाइन समेत अन्य इलाकों के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
इंवर्टर भी हो गया फेल : बिजली गुल रहने से इंवर्टर भी फेल हो गया. लोग बिजली विभाग के कॉल सेंटर पर फोन कर बिजली से जुड़ी जानकारी लेते रहे.
मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े इलाके का हाल : मनईटांड़ सबस्टेशन आने वाली 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन को सुबह 10.30 बजे बंद किया गया. लाइन बदलने समेत अन्य कार्य किये जा रहे थे.
दोपहर 2.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू होने थी. लेकिन अचानक से मौसम खराब होने के कारण काम पूरा नहीं हो सका. मौसम साफ होने के बाद करीब ढाई घंटे विलंब से बिजली आपूर्ति की गई. इसके कारण सीएमआरएस, पुराना बाजार, सरायढेला, पांडरपाला, बारामुड़ी, नावाडीह आदि क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version