घर में घुसा चोर तो मोबाइल पर आएगा कॉल, गोमो के युवक ने बनाया अनोखा उपकरण

गोमो : अगर आपके घर में चोर घुस आया है तो आपके मोबाइल पर कॉल आ जायेगा. गोमो के शर्मा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र चौधरी(29) ने एक उपकरण बनाकर चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया है. वीरेन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि घर मे ताला बंद कर कहीं जाना है तो जाने से पहले इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 10:03 PM

गोमो : अगर आपके घर में चोर घुस आया है तो आपके मोबाइल पर कॉल आ जायेगा. गोमो के शर्मा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र चौधरी(29) ने एक उपकरण बनाकर चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया है.

वीरेन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि घर मे ताला बंद कर कहीं जाना है तो जाने से पहले इस उपकरण को ऑन करना होगा. जिसमें एक सिम लगा रहेगा. उक्त सिम में मात्र एक नंबर सेव रहेगा. घर में उपकरण से पंद्रह मीटर के अंदर किसी प्रकार का कोई हरकत होते ही उक्त सेव नंबर पर कॉल चला जायेगा.

कॉल रिसिव करने पर उपकरण के पास किसी प्रकार की हो रही बातचीत को आसानी से सुना जा सकता है. उक्त सिम में बैलेंस रहने पर ही मोबाइल पर कॉल जाएगा. उन्होंने बताया कि उपकरण के बैटरी बैक अप को जरूरत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.

इस उपकरण को घर में लगा कर रखने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. वह 2010 में नागपुर से इंजीनियरिंग किया है. फिलहाल पश्चिम बंगाल के बंड़ेल थर्मल पावर में कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version