युवक की मौत पर बिजली विभाग से मांगा गया जवाब
मामले को मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान में धनबाद : हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से न्यू कॉलोनी में दो लोगों की हुई मौत के मामले को मानवाधिकार संगठन ने संज्ञान लिया है. बिजली विभाग से घटना पर जवाब मांगा है. बिजली विभाग की टीम घटनास्थल का मुआयना कर जवाब तैयार कर रही […]
मामले को मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान में
धनबाद : हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से न्यू कॉलोनी में दो लोगों की हुई मौत के मामले को मानवाधिकार संगठन ने संज्ञान लिया है. बिजली विभाग से घटना पर जवाब मांगा है. बिजली विभाग की टीम घटनास्थल का मुआयना कर जवाब तैयार कर रही है. जवाब के मामले में आगे की कार्रवाइ होगी.
क्या है मामला : एक साल पहले न्यू कॉलोनी क्वार्टर के संजय राम का पुत्र राज कुमार राम (18) व बगल के सोना गुलगुलिया का पुत्र करण गुलगुलिया (25) सूअर पकड़ने गया. सूअर रामकुमार राम का था. आगे झाड़ियों में सूअर मरा पड़ा था. दोनों उसकी तरफ बढ़े. रामकुमार तार की चपेट में आ गया. उसे छुड़ाने के लिए करण गुलगुलिया आया.
वह भी तार की चपेट में आ गया. लगभग एक बजे एक लड़के की नजर शवों पर पड़ी. रामकुमार राम की मां रेखा देवी सेंट्रल अस्पताल में कार्यरत है. वहीं करण के पिता झोंपड़ी बनाकर न्यू कॉलोनी के पास ही रहते हैं. दोनों युवक प्राइवेट काम करते थे.