रात को छाये बादल बिजली कड़की

धनबाद : आज रात में आसमान में बादल छाये. बिजली भी खूब कड़की. कहीं-कहीं एक-दो मिनट के लिए हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. लेकिन इससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. रात में भी आर्द्रता बढ़ने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी को झेलना पड़ा. लोगों की रातें करवटें बदलते बीती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 2:01 AM

धनबाद : आज रात में आसमान में बादल छाये. बिजली भी खूब कड़की. कहीं-कहीं एक-दो मिनट के लिए हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. लेकिन इससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. रात में भी आर्द्रता बढ़ने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी को झेलना पड़ा. लोगों की रातें करवटें बदलते बीती.

Next Article

Exit mobile version